DMLT Course Kya hai ?, DMLT full form 2025

DMLT Course क्या हैं? कैसे करे, DMLT full form क्या हैं? DMLT (Lab Technician) में कैरियर कैसे बनाए? DMLT course details in hindi, पूरी जानकारी हिंदी में :-

Hello friends! आपका स्वागत हैं , हमारे DMLT Course (Diploma in Medical Lab Technology) में , तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं। कि dmlt course kya hai(what is dmlt in hindi) , dmlt full form kya hota hai ,  और dmlt course kaise kare , dmlt syllabus ,तथा dmlt collage kaha pe hai , dmlt duration , व dmlt course fees kitani hai , dmlt details inhindi ,और भी dmlt course से related सभी सवालों के जवाब हम आपको देने वाले हैं। तो ok friends, आइये बढ़ते हैं। 

DMLT full form
DMLT full form

DMLT Course क्या है? (what is dmlt in hindi)

अगर आप Medical field में तैयारी कर रहे है। तो आप के पास अच्छा मौका है। अपना सपना सच करने के लिए क्योंकि आपको DMLT कोर्स करने के बाद ना ही Private job मिलेगी, बल्कि आपको Government jobs का अवसर मिलेगा।

DMLT course details in hindi : dmlt course पैरामेडिकल का कोर्स हैं। जिसे कोई भी Science stream का Student इस कोर्स को कर सकता है। DMLT Course करने के बाद Medical Lab Technician के तौर पर पैथोलॉजी में रोजगार की तलाश कर सकते है। DMLT Course उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो लोग Medical Field में Future बनाना चाहते है। 

यदि आप के पास कम पैसा है।  तो आप के लिए  यह dmlt course  बहुत अच्छा हैं। आप इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी Pathology या Hospital और Healthcare center के तौर पर काम कर सकते हैं।  

 DMLT Full Form (dmlt का फूल फार्म क्या हैं ) –

DMLT full form (Diploma in Medical Lab Technology) होता है। 

जिसे हिंदी में ” पैरामेडिकल कोर्स ” भी कहते है। 

DMLT Course Duration, (DMLT कोर्स करने में कितना समय लगता है) –

DMLT course की  अवधि 2 वर्ष होती है।  यदि आप इस Course  को करना चाहते हैं।  तो आप इस कोर्स को 2 वर्ष में भारत के किसी भी मेडिकल Collage से  पुरा कर सकते हैं। 

DMLT Course Eligibility (DMLT कोर्स करने के लिए योग्यता) –

DMLT Course Details in Hindi : यदि आपने 12वीं कक्षा पास की है। तो आप इस Course को आसानी से कर सकते हैं। आपको 12वीं कक्षा में PCB(Physics,Chemistry & Biology) में कम से कम 45% के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | और यदि आप DMLT Course  के लिए Government College में Admission कराना चाहते है। 

तो आपको Government College में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय निर्मित प्रवेश परीक्षा(Entrance exam) देना अनिवार्य है| यदि आप प्रवेश परीक्षा(Entrance exam) के लिए तैयार नहीं हैं, या सक्षम नहीं है, तो इस स्थिति में आप Private College में बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी दाखिला ले सकते है।

DMLT Course Fees कितनी होती हैं। 

  • Private College Fees : dmlt course fees कॉलेजेस के ऊपर निर्भर करता है।  यदि आप किसी बङे Private Collage से dmlt course को करते है| तो आप को  60 हजार से 1 लाख/प्रतिवर्ष की फीस देनी पड़ सकती है। यदि आप किसी छोटे Private Collage से dmlt course करते हैं।  तो आपकी  फीस 30 हजार से 45 हजार/प्रतिवर्ष हो सकती है। 
  • Government College Fees : और अगर आप किसी Government Collage से dmlt course को करना चाहते है।  तो आपकी dmlt course fees – 8 हजार से 15 हजार तक एक वर्ष की हो सकती है।किन्तु Government Collage में dmlt course को करने से पहले आप को प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) पास करना होगा, उसे बाद ही आप का Admission Government Collage में होगा। 

DMLT Admission Process (DMLT प्रवेश प्रक्रिया) 2021 – 

dmlt course में Admission लेने के लिए सभी कॉलेजेस तथा संस्था का अलग- अलग प्रवेश प्रक्रिया होता है। बहुत से कॉलेज ऐसे भी हैं। जिनमे प्रवेश के लिए Entrance Exam कराये जाते है।  तथा कई कॉलेजेस व संस्थान ऐसे भी है, जिनमे आपकी Merit के आधार पर Admission होते है। 

  • Merit Base :- DMLT Course में छात्रों (Student) के मेरिट के आधार पर भी Admission होते है। तथा कई कॉलेज में Admission के लिए Student के 12वीं मार्क्स पर निर्भर करता है। 
  • Entrance Exam :- बहुत से कॉलेज तथा संस्था ऐसे है, जिनमे प्रवेश के Student की Performance पर निर्भर करता है। तथा कुछ कॉलेज में प्रवेश के लिए Entrance exam तथा कॉमन Entrance test लिया जाता है। 

DMLT Course College(dmlt करने के लिए कॉलेज) –

DMLT details in hindi : यदि आप dmlt course को  करना चाहते है।  तो आज के समय dmlt course college की कमी नहीं हैं। आज के समय में ,प्रत्येक village /city में dmlt course के लिए कॉलेज उपलब्ध है। आपको हम बता दे , कि  यदि आप किसी भी College मे Admission लेना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप उस College के बारे अच्छे से जानकारी हासिल करें। और पता करे कि  जो आप Facilities चाहते हैं। वह हैं , कि नहीं। dmlt college आप सोच – समझ कर हि  Choose करें। 

हम आपको कुछ Top dmlt college का नाम बता रहे है।  जिससे आप को college choose करने में आसानी होगी। 

  • आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ‘महाराष्ट्र’
  • आदर्श पैरामेडिकल कॉलेज ‘अमृतसर ‘
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ‘अमृतसर ‘
  • बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर 
  • एरा मेडिकल कॉलेज ‘लखनऊ’
  • आयुष्मान इंस्टीटयूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग ‘राजस्थान’
  • ओम साई पैरामेडिकल कॉलेज ‘हरियाणा’
  •  रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज ‘बरेली’
  • तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी ‘मुरादाबाद’
  • बरुन अर्जुन मेडिकल कॉलेज ‘शाहजहाँपुर’

DMLT Syllabus in hindi :-

DMLT 1st year syllabus

  • Basic in laboratory equipment and chemistry (बेसिक इन लैबोरेट्री इक्विपमेंट एंड केमिस्ट्री )
  • Basic hematology (बेसिक हेमेटोलॉजी )
  • Blood banking & Immune hematology (ब्लड बैंकिंग एंड इम्यून हेमेटोलॉजी )
  • Clinical pathology and parasitological (क्लिनिक पैथोलॉजी एंड पैरासिटोलॉजिकल )

DMLT 2nd year syllabus

  • Clinical biochemistry (क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री)
  • Microbiology (माइक्रोबायोलॉजी)
  • Immunology (इम्यूनोलॉजी)
  • Histopathology and cytology (हिस्ट्रोपैथोलॉजी एंड साइटोलॉजी)

DMLT Course के बाद नौकरी –

हम आपको बता देना चाहते हैं,कि dmlt course पॉपुलर कोर्स में ,से एक हैं। dmlt course करने के बाद Job के लिए भी काफी स्कोप हैं। इस कोर्स को करने बाद , आप किसी भी , हॉस्पिटल ,लैबोरेट्री , क्लिनिक , हेल्थकेयर ,जैसे क्षेत्रों में आप Technician की नौकरी आसानी से पा सकते हैं। 

DMLT Course करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों Job आसानी से कर सकते हों –

  • Pathological lab (पैथोलॉजिकल लैब)
  • Minor emergence center (माइनर एमर्जेन्सी सेंटर)
  • Crime laboratories (क्राइम लैबोरेट्रीज)
  • Clinics (क्लिनिक्स)
  • Government or Private hospital (गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल)
  • Healthcare (हेल्थकेयर)
  • University and Collages (यूनिवर्सिटी एंड कॉलेजस)
  • Pharmaceuticals Companies and Other ( फार्मास्यूटिकल कंपनीज एंड अदर)

 और भी कई क्षेत्र हैं। जो dmlt course पूरा करने के बाद आप अच्छी खासी पोजीशन पर Job कर     सकते हैं। 

DMLT Course Salary (सैलरी)-

dmlt details in hindi : आपको यह बात  पता होना जरुरी हैं। किdmlt course पूरा करने बाद किसी भी सेक्टर में आपको अलग – अलग प्रकार से सैलरी मिलती हैं। ज्यादातर लोग dmlt course पूरा करने के बाद ये सोचते हैं। कि अब अपन कोर्स पूरा कर लिए हैं। अब Job करू , तो (dmlt course salary) सैलरी कितनी मिलेंगी ?

तो आपको हम बता दे , कि Job के शुरूआती दिनों में dmlt student को Rs.8000 से Rs.12000 की सैलरी दी जाती  हैं। 

जैसे – जैसे आपको काम का Experience बढ़ता हैं। वैसे – वैसे सैलरी बढ़कर Rs.30000 से Rs.45000 हो जाती हैं। “किसी ने खूब कहा है कि अपनी Value बढ़ाओ, पैसे की Value अपने आप बढ़ेगी”

-:Read More:-

Conclusion –

Hello friend’s आशा कराता हू। कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जो जानकारी दी ,वह यह हैं। कि  dmlt course kya hai , dmlt course kaise kare , dmlt full form , dmlt duration ,तथा dmlt course fees ,dmlt collage , dmlt syllabus , और  dmlt course details in hindi , dmlt course admission 2021 , व dmlt course के बाद Job ,dmlt course salary …आदि। यदि आपके मन अब भी कोई सवाल आपको हैरान कर रहा हो, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स पूछ सकते हैं।

Leave a Comment